अब 10 लाख सोलर लाइट से जगमग होंगे बिहार के हर गांव, ऐसे जान पाएंगे कहाँ लगेगी लाइट

डेस्क : बिहार में सरकार की पहल से अब गांव गांव रोशनी फैलाने की कवायद जारी है। राज्य में सात निश्चय योजना पार्ट टू के तहत सुबे के सभी छोटे से बड़े गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमग किया जाएगा‌। इस योजना को लेकर पंचायती राज्य विभाग के द्वारा राज्य मे 10 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट का काम जारी कर दिया गया है.

हर वार्ड में तकरीबन 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाए जाएंगे. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृतपाल लाल मीणा ने बताया कि राज्य के सभी क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है. 28 जनवरी तक कुल राज्य के 1,14,691 वार्डों में से 28,556 वाडो का सर्वेक्षण कार्य पूरा हो गया. इन 28,556 वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने के 3,52,822 पोल को चिन्हित किए गए हैं. इस योजना को लेकर जल्दी एक मोबाइल एप बनाया जाएगा.

जिसमें सभी ग्राम पंचायत मे काम करने वाले कार्यपालिका सहायकों द्वारा सर्वेक्षण करके डाटा अपलोड कर दिया जाएगा. आगे उन्होंने यह भी बताया पंचायत के किस वार्ड में कौन से स्थान पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाए जा रहे है इसकी सूचना www.solarbgsys.com पर विजिट करके देखा जा सकता है.