बिहार का कोई भी जिला अब ग्रीन जोन में नहीं, ऑरेंज और रेड जोन में पूरा प्रदेश

डेस्क : आज से लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है जहां बिहार में जिस तरह से दिन प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे मे लोगों के हितों के लिए राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। आपको बता दें कि बिहार में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या ने रविवार को पांच सौ का आंकड़ा पार कर लिया है । जहां सरकार की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है कि अब प्रदेश में केवल दो ही जोन होंगे रेड और ऑरेंज…… कहने से तात्पर्य है कि अब कोई इलाका ग्रीन जोन में नहीं होगा और ना ही किसी तरह की कोई राहत मिलेगी। पूरे जिले में हर तरह से सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पैनी नजर बनाई जा रही है।

पहले राज्य के 13 जिले ग्रीन जोन में थे जिसे अब ऑरेंज जोन में करने का फैसला लिया गया है, क्योंकि स्थिति दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। फिलहाल रेड जोन में पटना, रोहतास, गया, मुंगेर, बक्सर को रखा गया है। अभी फिलहाल सरकार की ओर से किसी तरह की कोई छूट देने की बात सामने नहीं आई है, पर यह विचार किया जा रहा है कि किस तरह के हालातों के आधार पर किन व्यावसायिक गतिविधियों में छूट दी जाए।

बिहार में कोरोनावायरस का आंकड़ा 500 के पार : आंकड़ों की बात करें तो बिहार में 31 जिले कोरोना से प्रभावित बताए जा रहे हैं। रविवार को भागलपुर में छह, पश्चिमी चंपारण में पांच, पूर्वी चंपारण में 4, बक्सर में तीन और इसके साथ ही कैमूर, सिवान और शिवहर में कोरोनावायरस की बात सामने आने के बाद कुल मिलाकर यह आंकड़ा 503 के पार होने की कगार पर आ चुका है। रेड जोन के इलाकों की बात करें तो पटना,बक्सर,नालंदा, रोहतास में भी कई नए मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर सख्ती के साथ अभी तक राज्य में 27738 से ज्यादा नमूनों की जांच पूरी हो चुकी है और 127 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।