लालू यादव के ’जंगल राज’ से नीतीश कुमार का ’जंगल राज’ बहुत पीछे नहीं- ललित सिंह

पटना : बुधवार को वंचित समाज पार्टी के चुनाव अभियान समिति के चेयरमेन ललित सिंह ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बिहार में काबिज जंगलराज पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के ’जंगल राज’ से नीतीश कुमार का ’जंगलराज’ ज्यादा पीेछे नहीं है। यही कारण है कि लोग और पार्टियां आज वंचित समाज से जुड़ने लगी हैं। उन्होंने कहा कि वंचित समाज के थर्ड फ्रंट का सपना साकार होने वाला है। लोग अब इसके साथ जुड़ रहे हैं। इसके साथ ही बिहार प्रगति की राह पर चलेगा।

उन्होंने कहा कि राजग ने लालू का डर दिखाकर 15 साल सत्ताा में रही लेकिन इनके भ्रष्टाचार को लेागों ने देख लिया। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन भी अब मान लिया है कि लालू प्रसाद अब जेल से नहीं निकलने वाले हैें इस कारण उनके जीतने का प्रश्न ही नहीं उठता। क्योंकि लोग और समाज जानता हैं कि लालू की वापसी यानी जंगलराज की वापसी। उन्होंने कहा कि हमारा नारा है कि हमें एक स्वच्छ और साफ सुथरा राज्य बनाना है जहां पढे लिखे नौजवानों के लिए काम, मजदूरोंऔर किसानों के लिए पर्याप्त धन का इंतजाम हो।

बजट का 60 प्रतिशत शिक्षा और कृषि क्षेत्र में खर्च होगा। उन छोटे -छोटे उद्योगों को जो कृषि से जुडे होंगे, उन्हें तवज्जो दी जाएगी। सिंह ने कहा कि इस लाॅकडाउन में बिहार एक मजदूरों का हब हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जात-पात से उपर उठिए और वंचित पार्टी को साथ दीजिए। इससे बिहार से पलायन रूकेगा और राज्य पिछड़ा नहीं रहेगा। यहां के लोग यही की तरक्की में अपना योगदान देेंगे और एक विकसित बिहार का सपना साकार होगा।