विरोध होता देख भड़क गए नीतीश कुमार, बोले- ‘कोई नहीं बचोगे’

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतीश कुमार राल्ली के दौरान मंच पर ही तिलमिला उठे और जनता को चेतावनी दे डाली। जब भीड़ से विरोध की आवाज आने लगी तो नीतीश खुद को नहीं रोक पाए।

दरअसल, नीतीश कुमार बिहार के लखीसराय जिले में जल जीवन और हरियाली मिशन के तहत यर्क जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान वह जनता को पर्यावरण की रक्षा करने जल संचय करने का संदेश दे रहे थे। तभी वहां जमा हजारों की भीड़ में से विरोध की आवाज आने लगी।

लोग डीलर बहाली में हुए घोटाले को लेकर आवाज उठाने लगे- ‘घोटाला हुआ है, डीलर बहाली में घोटाला हुआ है।’ इतना सुनते ही नीतीश कुमार तिलमिला उठे और मंच से ही चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा- ‘मीडिया में चमकने के लिए फोटो खिंचवा रहे हो? कोई बचोगे नहीं।’

यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार इस तरह भड़क गए हों। पिछले दिनों जब बिहार में बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब थे तब भी वे भड़क गए थे। इस दौरान मीडिया की तरफ से मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया तो वो बुरी तरह भड़क गए। पटना के जलजमाव पर नीतीश ने जवाब देते हुए कहा था कि जब मुंबई और अमेरिका जैसे जगहों पर जलजमाव होता है तो मीडिया की आक्रामकता को क्या हो जाता है।