नीतीश कुमार ने NRC पर दिया बड़ा बयान-कहा- ‘काहे का एनआरसी?

बिहार: नागरिकता संशोधन कानून यानी कि CAA को लेकर देशभर में दंगे चल रहे है ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री का फिर से बयान आया है कि वह NRC का सख्त विरोध करते हैं और किसी भी तरीके से यह राष्ट्रीय नागरिक पंजी यानी कि NRC को लागू नहीं होने देंगे।

नीतीश कुमार जो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और बिहार के मुख्यमंत्री भी हैं इस कारण उनका यह कर्तव्य है कि उनके राज्य का हर नागरिक सुरक्षित रहना चाहिए। जब उनसे यह पूछा गया कि NRC के बारे में आप क्या सोचते हैं तो उनका जवाब था ” काहे का एन .आर.सी”? इस प्रतिक्रिया से हम यह समझ सकते है कि वह एन .आर.सी के सख्त विरोध में है।

दूसरी ओर बी.जे.पी नेता प्रेम रंजन का कहना है कि अभी एन.आर.सी का कोई बिल नहीं मिला है , बिना किसी बिल के हम भी नही कह सकते कि यह लागू होगा या नहीं। अगर कोई ऐसा बिल आएगा भी तो इसपे विचार विमर्श करना बेहद आवश्यक हो जाएगा। सबकी सहमति ली जाएगी और तभी कानून में बदलाव करा जाएगा।

बताते चले की नागरिकता संशोधन बिल पर जे.डी.यू का जो बयान आया था उसमें कहा गया था कि अभी ऐसा कोई स्टैंड क्लियर नहीं है।पर जब यह बिल लोकसभा में पेश करा गया तो इन्हीं लोगों ने इसका समर्थन भी करा। अब इस समय पर उनकी पार्टी में मन मुटाव के साथ खींचा तानी भी चल रही है। नेता प्रशांत कुमार इसका काफी समय से विरोध कर रहे थे और नीतीश कुमार के साथ चर्चा भी काफी हुइ थी पर अब नीतीश कुमार CAA पर अपना रुख पलट चुके है और कई नेता उनसे कफा भी है , और आने वाले समय मे बिहार की राजनीति में गर्मी नजर आ सकती है।