CM नीतीश ने किया एलान : कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने दिए जाएंगे 1500 रुपये

न्यूज़ डेस्क : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में करीब 5000 से अधिक लोगों को अपनी जान गंंवानी पड़ी। इस आपदा महामारी में कई बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने माता-पिता दोनों को खो दिया। कई ऐसे भी जिनके या तो माता या पिता में से कोई एक नहीं रहे। जाहिर सी बात है बिहार में कई बच्चे अनाथ हो गए हैं। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के निर्णय के अनुसार कोरोना काल में वैसे बच्चे- बच्चियां जिनके माता पिता दोनों की मौत हो गई, या फिर इनमें से किसी एक की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से हुई हो, वैसे बच्चों को बिहार सरकार की योजना बाल सहायता योजना कि अंतर्गत 18 साल के होने तक 1500 रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा।

जिन बच्चे के अभिभावक नहीं है उनकी देख रेख सरकारी बाल गृह मे‌ होगी बता दें बिहार सरकार ने एक और बड़ा फैसला करते हुए तय किया है की जिन अनाथ बच्चे बच्चियां के अभिभावक नहीं हैं उनकी देखभाल सरकारी बाल गृह में की जाएगी। साथ ही ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर नामांकन भी कराया जाएगा। इस बात की जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से दी है। जाहिर है नीतीश सरकार के इस फ़ैसले से उन अनाथ बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके माता या पिता कोरोना की वजह से इस दुनिया में नहीं रहे और उनकी आर्थिक हालात भी ऐसी नहीं है कि जिससे उनका गुजर बसर ठीक तरीके से हो सके।