Patna Metro के लिए नीतीश सरकार देगी 559 करोड़, जानें – कब दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन…

डेस्क: बिहार वासियों के लिए पटना मेट्रो एक सपने जैसा है, इसका इंतजार सभी को है। इसी कड़ी में पटना रेल मेट्रो निर्माण कार्य जोरों पर हैं। राज्य सरकार इसको लेकर प्रयासरत है। बीते मंगलवार को सरकार विधानमंडल में साल 2022- 23 के लिए द्वितीय अनुपूरक में भी मेट्रो के लिए मदद राशि की मांग की है। जिन स्कीमों के लिए राशि की मांग की गई है, उनमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और पटना रेल मेट्रो समेत कई योजनाएं शामिल है।

इन योजनाओं के लिए मांगी गई राशि

विधानमंडल में योजनाओं के लिए राशि की मांग की गई है उन योजनाओं के नाम और राशि आपके सामने रखने जा रहे हैं। इनमें पटना मेट्रो के लिए 559 करोड रुपए, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 400 करोड़ रुपए, आईटीआई भवन के लिए 345 करोड रुपए, आईसीडीएस के लिए 206 करोड़ रुपए, उच्च माध्यमिक स्कूल के भवन के लिए 200 करोड़ रुपए, डिजिटल अनुदान के लिए 190 करोड रुपए और हर खेत तक सिंचाई के नाम पर 100 करोड़ रुपए की मांग शामिल है।

इस महीने से शुरू होगी पटना मेट्रो

पटना मेट्रो परियोजना के लिए 25 सितंबर, 2019 को दिल्ली मेट्रो के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत पटना मेट्रो परियोजना के दानापुर से मीठापुर और पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक दोनों कॉरिडोर सितंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कुल 31.39 किलोमीटर लंबी पटना मेट्रो का दानापुर से मीठापुर हिस्सा 16.94 किलोमीटर है. जबकि पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आईएसबीटी का हिस्सा 14.45 किमी लंबा है।