बिहार में नीतीश सरकार दे रही है 10 लाख का लोन, लौटाना होगा केवल 5 लाख.. जानिए- योजना के बारे में

डेस्क: बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए नीतीश सरकार के द्वारा लगातार नए नए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि सूबे से बेरोजगारी का मुद्दा हट जाए, इसी बीच राज्य सरकार ने औद्योगीकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना को लांच किया है, इस योजना के अनुसार, बेरोजगार युवा बगैर किसी ब्याज के अपना रोजगार करने के सरकार से ₹10 लाख रूपए तक लोन ले सकेंगे। सबसे मजे की बात यह है कि आपको केवल ₹5 लाख रूपए ही सरकार को लौटाने होंगे। तो चलिए आपको योजना के बारे में बताते हैं…

जानिए योजना के बारे में… बताते चले की इस योजनाओं के तहत उद्योग लगाने के लिए बेरोजगार युवाओं को अधिकतम 10 लाख रुपये सरकार उपलब्ध कराएगी, जिसमें 5 लाख रुपये का अनुदान होगा, आसान भाषा में कहें तो आपको 5 लाख तक की छूट दी जा रही है। वहीं, पांच लाख रुपये के ऋण पर महिलाओं को ब्याज नहीं देना होगा। इसके अलावा युवा उद्यमियों को मात्र 1 प्रतिशत का ब्याज देना होगा।

यहां से ऑनलाइन आवेदन करें: इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा, उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना के तहत आवेदन के लिए https://udyami.bihar.gov.in पर लिंक उपलब्ध है, सीधा आवेदन करने के लिए आप https://udyamiuser.bihar.gov.in पर जा सकते हैं, हालांकि आवेदन करने से पहले आवेदक नियमों को सही तरीके से देख और समझ लें।