बिहार से बंगाल की दूरी 80 किलोमीटर होगी कम, परसरमा से अररिया तक होगी फोरलेन सड़क, जानिए- पूरा रूट

डेस्क: बिहार में इन दिनों रोड कंट्रक्शन काम लगातार जारी है, खासकर, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के द्वारा लंबे अरसे से धीमी चल रहे कामों को तेजी से करवाने का काम कर रहे हैं, इसी बीच बिहार में एक और नया चकाचक फोरलेन बनाया जाएगा, यह नया NH बन जाने से बिहार और बंगाल का सफर महज कुछ ही घंटों पूरा हो सकेगा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, NH 327E के परसरमा से अररिया तक चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाने का रास्ता साफ हो गया, फिलहाल इसके लिए डीपीआर(DPR) बनाना बाकी रह गया है, वही इस संबंध में बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख प्रस्ताव भेजा था। पत्र में बताया गया है कि NHAI ने डीपीआर बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है, बंगाल की दूरी लगभग 80 किलोमीटर(KM) कम हो जायेगी।

आपको बता दें कि सुपौल से होकर गुजरने वाली सड़क NH को जोड़ती है, राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या (NH) 106 वीरपुर-बीहपुर पथ, भारतमाला परियोजना की सड़क 527E जो उच्चैठ भगवती स्थान मधुबनी से महिषी तारा स्थान सहरसा तक जाती है, वही 327 E सुपौल-भपटियाही सरायगढ़ सड़क जो ईस्ट-वेस्ट-कॉरिडर सड़क से मिलती है, इसका सीधा संपर्क राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 327 ई से है।