अब 4-5 घंटे में Patna से पहुंचे Delhi- 180KM की रफ्तार से दौड़ेगी नई Vande Bharat Express..

Vande Bharat Express : त्योहारों के सीजन आते ही ट्रेनों में खचाखच भीड़ हो जाती है. दुर्गा पूजा के साथ ही देशभर में त्याहारों का सीजन भी शुरू हो चुका है और अब दीवाली व छठ पर्व का इंतजार है. ऐसे में ट्रेनों में एक बार फिर से खूब भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, क्योंकि इन त्योहारों पर दूसरे राज्यों में काम करने अथवा नौकरी करने वाले लाखों लोग अपने गृह राज्यों में पर्व मनाने आते हैं.

बिहार जाने वाली ट्रेनों की स्थिति त्योहारों के सीजन में और भी खराब हो जाती है. एक तो इनमें खचाखच भीड़ होती है और दूसरा यह कि करीब हजारों किलोमीटर की दूरी होने की वजह से यह सफर काफी लंबा हो जाता है. हालांकि, देश में एक ऐसी ट्रेन है जो इस सफर में लगने वाले समय को आधी कर देती है. जी हां, अगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार में चलती है तो पटना से दिल्ली की दूरी सिर्फ 5 से 6 घंटे की हो जाएगी. यानी मौजूदा समय से आधे समय में ही दिल्ली से पटना अथवा पटना से दिल्ली पहुंचा जा सकेगा.

दरअसल, देश में अभी 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. गांधीनगर-मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) एक तीसरी ट्रेन है. इस श्रेणी की पहली ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर शुरू की गयीं थी, जबकि दूसरी नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मार्ग पर दौड़ रही है. वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 180 KMPH बतायी जा रही है.

कहा जाता है कि यह ट्रेन 200 KM की रफ्तार भी जा सकती है. स्पीड और आरामदायक सफर के मामले में यह ट्रेन कितनी दमदार है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीसरी यानी नयी वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल के दौरान सिर्फ 52 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ ली थी और इस तरह इसने जापान के बुलेट ट्रेनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन इस स्पीड को हासिल करने में 54.6 सेकेंड का समय लेती है.