जोरदार हंगामे के बीच एनडीए के विजय सिन्हा नये स्पीकर निर्वाचित हुए, पक्ष में मिले 126 मत

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम के आने के बाद से ही एनडीए और महागठबंधन बार-बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ रही है।आज एक बार फिर एनडीए और महागठबंधन 17वीं बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष को लेकर आमने सामने आ गई। सदन में शोर शराबे के बीच मत विभाजन की प्रक्रिया हुई और हंगामों के बीच चुन लिए गए हैं। इस बीच वोटिंग प्रक्रिया में विजय कुमार सिन्हा नये स्पीकर बनाए गए हैं। वोटिंग प्रकिया में उनके पक्ष में 126 वोट पड़े । नये स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कुर्सी संभाल ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी।

स्पीकर चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी और गुप्त मतदान को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है। विपक्ष वेल के सामने धरने पर बैठे गए हैं।इसके बाद आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा कि ये विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का अवसर है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई ऐसे मंत्री महोदय जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं है विराजमान होकर अपनी ‘ध्वनि’ से ध्वनि मत को समृद्ध कर रहे हैं। जनादेश चोरी के बाद आप लोकतंत्र को और शर्मसार कर रहे हैं।

जहाँ वोटिंग प्रक्रिया के बीच में मचे जोरदार हंगामे के कारण बीच में सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित भी करनी पड़ी। सदन में सीएम नीतीश कुमार और मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री मुकेश साहनी की उपस्थित को मुद्दा बनाकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा कर दिया। इससे पहले सदन में राजद MLA तेजस्वी यादव ने प्रोटेम स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि ये आपका दायित्व है महोदय की सदन की कार्रवाई नियमावली के अनुसार चले। जब तक दूसरे सदन के सदस्य बाहर नहीं जाएंगे, ये तो बेईमानी है।