एन॰ डी॰ ए॰ की जमात दुनिया की अकेली जमात जो संकट के समय राजनीति में लगी हैः- ललन कुमार

पटना : शुक्रवार को बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इस बीच राजनीतिक गलियारों में नया विवाद छिड़ा हुआ है। एन.डी.ए. के पार्टी की वर्चुअल रैली को लेकर अब बिहार प्रदेश के पूर्व युवा अध्यक्ष ललन कुमार ने एन.डी.ए. पर निषाना साधा है। श्री कुमार ने तंज कसते हुए बुधवार को कहा, वृहस्पतिवार को कहा, पूरी दुनिया में एन.डी.ए. में सम्मिलित पार्टी ही एक ऐसी गठजोड़ है जो महामारी के संकट में भी राजनीति कर रही है। बता दें कि एनडीए सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी ने देषभर में 75 वर्चुवल रैली करने का ऐलान किया था जिसका आगाज हो चुका है।

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शुमार बिहार है जहां संक्रमितों की संख्या 6000 के करीब पहुंच चुकी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए सरकार राज्य में लॉकडाउन बढ़ा सकती है। इन सब के बीच अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के श्री कुमार ने एनडीए के नेताओं पर आरोप लगाया कि संकट के समय राजनीति में लगी हुई है।

श्री कुमार ने बातों के दरम्यान बहुत सारी बातों पर एनडीए को कोसा। श्री कुमार ने कहा कि जहां बिहार में दिन-व-दिन कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं सरकार में बैठे लोग अनलॉक-1 में सरकार अपने राजनीति में इतने मषहुल है कि जनता के समस्याओं का समाधान की तो बात हीं नहीं है ख्याल रखना भी जायज नहीं समझा। श्री कुमार ने कुषासन रूपी सुषासन सरकार के मुखिया माननीय नितिष कुमार पर व्यंग करते हुए कहा कि देखिये वीडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यकर्ता को संबोधित कर अपील करते हैं कि वोट कैसे झोली में आयेंगा। जबकि वोट देने वाले को भगवान के भरोसे जीने नहीं मरने छोड़ दिया गया है। श्री कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यहीं सरकार सिर्फ वोट की राजनीति करेगा तो युवा कांग्रेस हीं नहीं तमाम कांग्रेस पार्टी से संबंधित नेता / कार्यकर्ता के मदद से पूरे प्रदेष में सरकार के वोट की राजनीति का विरोध करेगा एवं आम जनताओं से अपील करेगा कि वर्तमान गठबंधन के सरकार को हटाओ एवं प्रदेश की बागडोर अच्छे एवं नेक इरादे वाली पार्टी यानि कांग्रेस की सरकार लाकर अपना हाथ मजबूत करें ताकि आने वाले दिन आपका हो।