सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे नाना पाटेकर, परिवार वालों से मिलकर हुए भावुक कहा …

डेस्क : रविवार को फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे, उनके परिजनों से मिलकर वह काफी भावुक हो गए। सुशांत सिंह के पिता कृष्ण कुमार सिंह को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि आप संयम रखिए सुशांत एक नेक दिल इंसान थे उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा, सुशांत की मौत से पूरा देश दुखी है।

नाना पाटेकर 2 दिन के बिहार दौरे पर है एक एनजीओ के कार्यक्रम में मोकामा गए थे इसके बाद वह पटना राजीव नगर स्थित सुशांत सिंह के घर उनके परिजन से मिले और उनकी हिम्मत भी बढ़ाई। इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने परिवार वालों से मिलकर कहा कि सुशांत काफी उम्दा कलाकार थे और उन्होंने सुशांत की एक्टिंग की काफी तारीफ भी की. इस दौरान नाना पाटेकर काफी उदास दिखे. सुशांत के परिजनों से मिलने के बाद नाना पाटेकर सीधे एयरपोर्ट के लिए निकल पड़े और इस दौरान उन्होंने मीडिया वालों से दूरी बनाए रखने के लिए भी कहा उन्होंने कैमरे के सामने सिर्फ यह कहा कि वह सुशांत के पिता से मिले।

Sushant Singh Rajput

सुशांत की मौत के बाद उनके घर अभिनेताओं और नेताओं का आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें कि पिछले दिनों भोजपुरी गायक और भाजपा सांसद मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह सुशांत सिंह राजपूत के घर आए थे। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सुशांत सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी थी। 14 जून को सुशांत सिंह ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। शनिवार को उनकी तेरहवीं थी जो पटना स्थित राजीव नगर उनके घर में संपन्न हुई। अभी इनकी खुदकुशी की जांच मुंबई पुलिस कर रही है जांच के बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझेगी।