बकरीद को लेकर बिहार में अलर्ट! नहीं निकलेगा जुलूस, घरों में ही पढ़ी जाएगी नमाज, जानें – नई गाइडलाइंस

न्यूज डेस्क : देशभर में कोरोना महामारी के बीच 21 जुलाई को बकरीद (Bakrid) का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन, इस बार में भी कोरोना के साए के बीच ईद की नमाज मस्जिदों में नहीं पढ़ी जा सकेगी। बता दे की इस पर्व को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। बता दे की सूबे के सभी जिला प्रशासन की तरफ से सार्वजनिक जगहों पर ईद की नमाज ,जुलूस और सभा पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने साफ किया है कि ईदगाह, मस्जिद और सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा करने पर रोक रहेगी। साथ ही लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर पर ही ईद की नमाज पढ़ने को कहा गया है।

क्योंकि इस बार कोरोना को लेकर किसी भी ईदगाह या मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं होगी। बकरीद के मौके पर किसी भी सार्वजानिक समारोह पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। बता दे की जिलाधिकारियों ने निर्देश दिया कि पर्व के अवसर पर अफवाह फैलाने वाले तथा सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने एसडीओ एवं एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहने को कहा है। तथा थानों को सक्रिय एवं तत्पर कर भ्रमणशील रखने एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया ताकि किसी भी जगह पर अप्रिय घटना न हो। इसके लिए पूरी एहतियात एवं सुरक्षात्मक उपाय रखने का निर्देश दिया गया है।