Ishan Kishan के बाद Bihar के एक और लाल गेंदबाजी से उखाड़ेगा गिल्ली, Team India में हुआ चयन..

Mukesh Kumar : बिहार की राजधानी पटना के ईशान किशन के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम में एक और भारतीय खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गोपालगंज के एक छोटे से गांव काकड़कुंड के रहने वाले मुकेश कुमार का दक्षिण अफ्रिका के विरुद्ध एक दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन हुआ है। टीम इंडिया में ऐसा पहली बार होगा जब बिहार के 2 खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे।

मुकेश कुमार ने हाल में इंडिया-ए और न्यूजीलैंड-ए टीम के बीच आयोजित हुए टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन किया था, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने इस 4 दिवसीय मैच में 4 विकेट लिया था और सीरीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन कर उभरे थे. जिसके बाद से BCCI की नजर मुकेश कुमार पर टिकी हुई थी. शनिवार को ईरानी ट्रॉफी के मैच में इन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे।

गांव में हैं खुशी का माहौल : मुकेश कुमार का इंडियन क्रिकेट टीम में चयन होने से परिवार और जिला वासियों में खुशी की लहर है. मुकेश के पिता स्व काशीनाथ सिंह कोलकाता में ऑटो चालक थे व उनकी माता गृहिणी हैं. मुकेश कुमार गांव में मोहल्लों के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते-खेलते आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. मुकेश फिलहाल अभी बंगाल की टीम से खेलते हैं। मुकेश कुमार के पिता कोलकाता में टैक्सी ड्राइवर थे। जब वो रणजी ट्रॉफी साल 2020 में बंगाल के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था।