गौरव का क्षण : बिहार के कमरुल जमन करेंगे गणतंत्र दिवस परेड में ब्रह्मोस मिसाइल की अगुवाई…

डेस्क : गणतंत्र दिवस के अवसर पे बिहार के एक और लाल राजपथ पे बिहार का सर गर्व से ऊंचा करेंगे। दरअसल सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के तलखापुर गाँव के कमरुल जमन कल 26 जनवरी के परेड में ब्रह्मोस मिसाइल की अगुवाई करेंगे। कमरुल अभी भारतीय थल सेना में कैप्टन के पद पे तैनात हैं।

परिवार को है बेटे पे गर्व- कमरुल जमन के ब्रह्मस मिसाइल की अगुवाई करने पे पूरे परिवार ने गर्व जताया है। उनकी माँ जहाँ खुशी से फुले नहीं समा रही हैं तो वहीं उनके पिता चाहते हैं कि आस पड़ोस के बच्चे भी पढ़ लिख कर देश की सेवा करें। उनके पूरे गाँव के लोगों को उनपे गर्व है। बेहद साधारण परिवार से आने वाले कमरुल ने 2018 में इंडियन मिलिट्री अकादमी से पास होके सेना में अफसर के पोस्ट पे तैनाती ली थी।

पहली बार ब्रह्मोस भी हुआ है परेड दस्ता में शामिल- सेना ने इस बार सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को भी परेड के लिए अपने दस्ते में शामिल किया है। सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम दुनिया का पहला क्रूज मिसाइल सिस्टम है और बेहद तेजी से अपने लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।