पटना के अटल पथ पर आधुनिक फुट ओवर ब्रिज का हुआ उद्घाटन, बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं

डेस्क : पटनावासियों के लिए खुशखबरी। अटल पथ पर सोमवार को फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के द्वारा किया गया। इसके बन जाने से लोगो आसानी से सड़क पार कर सकेंगे। इस ओवर ब्रिज के दोनों ओर लिफ्ट की सुविधा दी गयी है। लिफ्ट के माध्यम से बुजुर्ग और दिव्यांग काफी आराम से फुट ओवर ब्रिज को पार कर सकेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अटल पथ पर 3.44 करोड़ की लागत से फुट ओवरब्रिज बनाया गया है। यह सड़क आर ब्लाक से दीघा को जोड़ता है। इस आधुनिक ओवरब्रिज को सभी सुविधाओं से लैस किया गया है। बुजुर्ग और दिव्यांगों की तखलिफ़ को देखते हुए फुट ओवरब्रिज के दोनों साइड लिफ्ट बनाया गया है। वहीं आम लोगों के लिए सीढ़ी की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने दिया था ओवरब्रिज बनाने का निर्देश फुट ओवरब्रिज बनाने का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिया गया था। दरअसल आर ब्लाक से दीघा को जोड़ने वाले अटल पथ के निरीक्षण के बीच सीएम नीतीश कुमार ने यह देखा था कि अटल पथ पर सड़क के इस तरफ से उस तरफ जाने हेतु फुट ओवरब्रिज नहीं बनाया गया है। इसके पश्चात सीएम ने इसके निराकरण के लिए निर्देश दिया था।

फुट ओवरब्रिज के उद्घाटन में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि ‘सरकार की ओर से जल्द ही कुर्जी नाला व आर ब्लाक नाले पर भी फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा करवा दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि सरकार कि यह योजना है कि पुनाइचाक और मोहनपुर के नजदीक भी फुट ओवरब्रिज बनाया जाए।