बिहार के वाहन चालक ध्यान दे! RC और DL में जल्दी अपडेट करवा लें मोबाइल नंबर, नहीं तो देने पड़ेंगे पैसे…

2 Min Read

Mobile Number Update in RC And Driving License : यदि आप भी बिहार के निवासी से हैं और सड़क पर टू-व्हीलर या फिर-फोर व्हीलर वाहन चलाते हैं तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. अब वाहन के RC एवं DL में आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट किये बिना वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाएंगे. इसके साथ ही RC और DL में मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य किया गया है…

बिहार परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि- “DL एवं RC में मोबाइल नंबर अपडेट करने की अंतिम समय 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है. जिन वाहन चालकों/मालिकों ने अब तक DL और RC में लिंक्ड मोबाइल नम्बर अपडेट नहीं किये हैं वह 31 मार्च 2025 तकअपडेट करा लें. इसमें बाद जुर्माना लिया जाएगा….”

परिवहन विभाग के सचिव ने बताया कि- “इस निर्णय के तहत, वाहन सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे, ताकि आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद ही प्रदूषण एवं फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए जा सकें. मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड से ही लिंक मोबाइल नंबर देना होगा….”

जानकारी के मुताबिक, सितंबर 2024 से अब तक करीब 32 हजार से अधिक वाहन चालकों/मालिकों ने वाहन RC में अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर अपडेट करा लिया है. जबकि, विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि 2014 से 2025 तक कुल लगभग 24 लाख वाहन चालकों/मालिकों ने अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं किया है….

RC में मोबाइल नंबर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

DL में मोबाइल नंबर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version