कोरोनाकाल में मिथिला विश्वविद्यालय ने बदले परीक्षा के नियम, जरूरी चीजें जान लें

बेगूसराय : जिले के सभी डिग्री कॉलेजों के पार्ट तीन के छात्रों की रद्द परीक्षा का आयोजन होने से कोरोनाकाल में लगे लॉक डाउन के बाद अब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा भी अनलॉक हो जायेगा। विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने सत्र 2017- 2020 के फायनल ईयर के कुछ पेपर जो कोरोना को लेकर रद्द हो गए थे उसके परीक्षा तिथि का पुनः प्रकाशन कर दी है।

आगामी 25 सितम्बर से लिखित परीक्षा पूर्व में तय समय और परीक्षा केंद्र पर ही होंगे । परंतु अब परीक्षा हॉल के भीतर का नजारा बदला हुआ रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा निर्गत एसओपी का पूर्ण अनुपालन करते हुए स्नातक तृतीय खण्ड परीक्षा, 2020 (शेष बचे परीक्षा) को सफल संचालन सुनिश्चित करवाने हेतु नियमों की फेहरिस्त का सभी केंद्राधीक्षकों और महाविद्यालय प्राचार्यों को पत्र जारी किया है।

परीक्षा केंद्र पर बरतने होंगे एहतियात , करनी होगी ये सब तैयारियां : परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व सभी कमरों को प्रत्येक पाली में सेनिटाईज एवं सभी परीक्षार्थियों को थर्मल स्कैनिंग करना आवश्यक होगा। साथ ही प्रत्येक परीक्षार्थी को मास्क पहनकर एवं अपने साथ सेनिटाईजर का छोटा बोतल लाना अनिवार्य होगा जिससे आवश्यकता अनुसार अपने हाथों को सैनिटाईज कर सकें , वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में बैठाने हेतु दो गज दूरी का पूर्णत ध्यान रखना है। इसके लिए यदि आवश्यक हो तो अगल-बगल के विद्यालय- महाविद्यालयों का उपयोग कर सकते है। अगर परीक्षा केन्द्र के अगल-बगल में विद्यालय – महाविद्यालय उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में अपने ही महाविद्यालय के प्रांगण में टेन्ट, बेच और डेस्क की व्यवस्था कर सफल परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गए हैं।

एलएनएमयू प्रशासन द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर बैंच एवं डेस्क की कमी हुई तो प्रबन्धन भारे पर अपने स्तर से बेंच डेस्क उपलब्ध कराएंगे इसमे आने बाले व्यय का भुगतान विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा। पत्र में स्प्ष्ट तौर पर लिखा गया है कि सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा आयोजन को लेकर जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करेंगे, यदि इसमें किसी तरह की कमी होती है तो इसकी सारी जबावदेवी केन्द्रीकक्षक की होगी।