मौसम विभाग ने इन 22 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, वज्रपात को लेकर दी चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल

न्यूज़ डेस्क : बिहार में मानसूनी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम सक्रिय होने के कारण लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। कभी भारी बारिश तो कभी उमस गर्मी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बता दें कि लगातार बारिश से सुबे के कई इलाकों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है।

वही गुरुवार को भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई। जिसे नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि आज शुक्रवार को सुबह से बादल आसमान में छाए देख रहे हैं। पटना मौसम विभाग के बिहार के इन 22 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम बिहार से होकर एक ट्रफ रेखा गुजर रही है। कई इलाकों में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश व बज्रपात के आसार हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश के उत्तर भाग में पुरवा हवा नमी लेकर आ रही है। जिसके कारण उत्तर बिहार के तराई जिलों में अगले अगले 72 घंटे भारी बारिश के आसार हैं। लगभग यही हालात पूर्व बिहार में भी रहने की संभावना है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट! पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरी पश्चिमी बिहार बेगूसराय, समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, वैशाली, शिवहर, कटिहार, बांका, जमुई और भागलपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गयी है। वहीं सूबे के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।