बिहार पुलिस में कई पदों की हो रही है भर्ती,जानिए, आवेदन करने की प्रक्रिया और सारे नियम

डेस्क : बिहार पुलिस में कई पदों के लिए भर्ती हो रही है। इसकी आवेदन प्रक्रिया से लेकर अंतिम तारीख, योग्यता सब कुछ आपको विस्तार से बताते हैं। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल (CSBC) बिहार पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका मौका दे रहा है इसके लिए जो भी उम्मीदवार इच्छुक है उनको आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्तियां सिपाही की पोस्ट के लिए निकाली गई है इच्छुक उम्मीदवार बिहार पुलिस के अधिकारी वेबसाइट csbc.bih.nic in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

क्या है इसकी अंतिम तारीख इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 3 अगस्त 2020 तय की गई है। बिहार पुलिस में 551 पदों के लिए भर्ती की जा रही है महिला और पुरुष को विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकता है।

योग्यता क्या होगी भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने वाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। होमगार्ड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की उम्र कम से कम 24 साल और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए। जनरल,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 450 देने होंगे जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के को 112 बतौर एप्लीकेशन फीस देने होंगे।सिपाही भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बिहार पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

क्या होगी सैलरी 5200 से लेकर 20,200 तक+ ग्रेड पे 2000/ लेवल तीन