दिन रात बारिश होने से कई घर गिरे ,पीड़ितों में मचा है हाहाकार।

बेगूसराय- बारिश होने के कारण ईट और मिट्टी के कई घर लगातार धराशाही हो रहे हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार रानी एक पंचायत के नारेपुर अयोध्या टोला निवासी लड्डू ठाकुर,गोविंदपुर तीन पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी सुरेश राय,उसराही बिंद टोली के रामप्रवेश पासवान,रानी तीन निवासी रामनाथ झा, समेत रसीदपुर ,फतेहा, चिरंजीवी पुर आदि गांव के कई लोगों के ईट व मिट्टी के घर वारिस में ढह गए।

इधर कई जगह विद्युत पोल समेत ट्रांसफार्मर भी जमीन पर गिर जाने के कारण क्षेत्र में 48 घंटे से बिजली बाधित है। इधर तेघरा और बछवारा के बीच 33000 केवीए तार पेड़ पर गिर जाने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है।

भगवानपुर प्रखंड के अंतर्गत संजात पंचायत के वार्ड 03 , 04 मे भारी बारिस के कारण कई घर गिरे एवं दर्जनो घर हुए जल मग्न
संजात के वार्ड 03 के एक बेहद निर्धनता से जुझ रहे , बिक्कु कुमार का घर अत्यंत बारिश के इनका गिर गया है ! हालात यह कि इनके खाने को भी पैसे नहीं हैं , ऐसी आर पास के ग्रामीण जैसे तैसे इनको भोजन उपलब्ध कराने की कोशिश में लगे हैं ।