बिहार में टला बड़ा हादसा, खेत में जवानों से भरे एयरफोर्स के हेलीकाप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

न्यूज डेस्क : बुधवार का दिन बिहार के लिए काला दिन साबित हो सकता था। बता दें कि बक्सर में सेना का हेलीकॉप्टर बाल-बाल क्रैश होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक, आकाश में ही अचानक एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई। जिसके कारण हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा। हेलीकॉप्टर को बक्सर जिले के मानिकपुर गांव के हाई स्कूल के ग्राउंड में उतारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में लगभग 20 वायुसेना के कर्मी सवार थे। हालांकि, अभी इस घटना में किसी तरह की कोई जानमाल की हानि होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

हेलीकॉप्टर इलाहाबाद से बीहटा के लिए उड़ान भरी थी : बताते चलें कि हेलीकॉप्टर में दो क्साल वन ऑफिसर मौजूद थे। इसके साथ ही हवलदार, सिपाही और एसआई रैंक के कर्मी भी मौजूद थे। हेलीकॉप्टर इलाहाबाद से बीहटा के लिए उड़ान भरी। लेकिन, अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण बक्सर के मानिकपुर गांव के हाईस्कूल में उतार दिया गया। बता दें कि वहां बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था। क्योंकि बारिश की वजह से ग्राउंड में पानी लबालब भरा हुआ था। इस कारण वहां लैंड करते वक्त हेलीकॉप्टर का चक्का भी धंस गया है। जानकारी के मुताबिक, विमान के पंखे में कुछ तकनीकी खराबी आई थी। इसके बाद उसे इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।