Bihar : पंचायत चुनाव में एक्टिव हुए माफिया , मैदान में उतरना चाहते हैं असामाजिक तत्व, खुफिया विभाग अलर्ट

न्यूज डेस्क : बिहार पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा और निर्देश जारी किया जा रहा है। हालाकि, अभी तक चुनाव की तिथि निर्धारित नही की गई है। इसी बीच आयोग ने चुनाव के पहले विशेष सतर्कता बरतने को लेकर खुफिया विभाग के द्वारा पहले ही जिला व पुलिस प्रशासन को आगाह किया है। इसके साथ ही स्पेशल ब्रांच सहित अन्य खुफिया एजेंसियों ने पदाधिकारियों को कई मार्गदर्शन भी दिए। जिसमे बताया गया है की पंचायत चुनाव में काफी संख्या में असामाजिक तत्वों के भाग लेने की संभावना है। ऐसे में सूबे के सभी जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों को भी हमेशा सक्रिय रखने एवं नियमित गश्ती पर भी जोर दिया गया है, ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी हो सके।

शराब माफिया भी चुनाव लड़ने की फिराक में है : बताते चले की सूबे में चुनाव से पहले माफिया एवं अपराधी एक्टिव होने लगे हैं। जिसके कारण लगातार बिहार के विभिन्न थानों में मुखिया और सरपंच से जुड़ा केस पहुंचने लगे हैं। खासकर, शराब माफिया पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे हैं। वे अपनी हैसियत के अनुसार जिला परिषद से लेकर वार्ड सदस्य पद के चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये हैं। बता दे की इस धंधे से जुड़े गांव-मोहल्लों में शराब की होम डिलवरी होनी शुरु हो चुकी है। बात यही पर खत्म नही हुई है।माफिया इन दिनों पड़ोसी राज्य यूपी से शराब की खेप विभिन्न जिलों तक आ रही है। पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब का उपयोग बड़े पैमाने पर किए जाने की संभावना जताई गई है।