मधुबनी के डीएम कोरोना पॉजिटिव, अब अन्य सभी अधिकारियों का होगा टेस्ट

डेस्क: कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कमी नहीं दिख रही है, हर रोज इसकी संख्या में तब्दीली देखने को मिल रही है। बिहार में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके मरीजों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई है। इसकी चपेट में अब मधुबनी के डीएम भी आ गए हैं डीएम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब जिला समाहरणालय समेत अनुमंडल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का टेस्ट होगा। जिला आपदा प्रबंधन शाखा की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि मधुबनी जिले में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके लिए समाहरणालय मधुबनी एवं अनुमंडल कार्यालय, सदर मधुबनी में कार्यरत सभी पदाधिकारी और कर्मचारी की भी कोरोना की जांच की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

आपको बता दें कि बुधवार को 38 नए मरीज मिलने के बाद ही अभी तक यह आंकड़ा 3006 हो गया है। इन दिनों बिहार में हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर रोजाना आ रहे हैं और प्रखंडों में स्थिति क्वारनटीन सेंटर में उन्हें रखा जा रहा है. इसकी पूरी मॉनिटरिंग डीएम ही कर रहे हैं। बढ़ेगी बेडो की संख्या हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि राज्य में अब बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आ चुके हैं और उनके आने का सिलसिला अभी भी जारी है इनमें काफी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में जिलों को आइसोलेशन वार्ड में बेडो की संख्या बढ़ाने की जरूरत है ताकि इन लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि मरीजों की संख्या को देखते हुए कोरोना अस्पतालों में भी बेडो की संख्या बढ़ाने की पूरी तैयारी रखी जाए।