कोरोना के बहाने “आत्मनिर्भर भारत अभियान” पर कसा तंज तो ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे लालू के लाल

डेस्क : कोरोना को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आत्मनिर्भर भारत के नारा पर तंज कसा है। तेज प्रताप हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल रूस ने हाल के बीते दिनों में कोरोना वैक्सीन बना लेने का दावा पेश किया है। हालांकि who में इस बात पे अभी अपना मुहर नहीं लगाया है कि विश्व मे कोरोना का वैक्सीन लॉन्च हो चुका है।

भारत में जोर शोर से वैक्सीन की खोज करने में वैज्ञानिकों की टीम लगी हुई है। जिसके बाद से अभी तक वैक्सीन बनने की पुस्टि नहीं हुई है। रूस में बने वैक्सीन को लेकर भारत मे भी चर्चाएं तेज है। इस बीच बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेजप्रताप ने ट्वीट बम फोर दिया । सोमवार दोपहर ट्वीट करते हुए तेज प्रताप ने जब लिखा कि हमें “आत्मनिर्भर” बनना है लेकिन Vaccine रूस बनाएगा..! तो एक बार फिर से तेजप्रताप जमकर ट्रॉल होने लगे ।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि राहुल गाँधी को अब फेसबुक,व्हाट्सएप्प से भी डर लगता है क्योंकि इनकी वजह से आज देश का बच्चा-बच्चा नेहरू/इंदिरा/राजीव के भारत टुकड़े योजना,कांग्रेसी घोटाले,भ्रस्ट्राचार को जान चूका है और ये राहुल के वंशवाद से PM बनने के सपने को तोड़ने के लिए काफी है । मोदी भारत के गौरव हैं। साथ ही कई सारे यूजर ने तेजप्रताप को बुरा भला कहना शुरू कर दिया ।