लॉकडाउन राहत पैकेज : 2.5 करोड़ किसानों को दी जाएगी किसान क्रेडिट कार्ड,जानें- कैसे आसानी से कर सकते हैं आवेदन

डेस्क : वित्त मंत्रालय द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने मुख्य रूप से किसानों पर फोकस करें साथ ही साथ प्रवासी मजदूरों पर भी ध्यान दिया इन दोनों वर्गों के लिए उन्होंने कई राहत प्लान का ऐलान करा जिसमें किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की मदद देने की बात कही वहीं दूसरी ओर मनरेगा के अंदर सभी मजदूरों को एक समान वेतन देने की व्यवस्था करने की बात करी है। देश के 2.5 करोड़ किसानों को आने वाले दिनों में क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जाएंगे। इनके जरिए 2 लाख करोड़ रुपये तक की राशि जारी करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा कृषि कार्य़ में लगे किसानों के अलावा पशु पालकों और मछुआरों को भी दी जाएगी।

वित्त मंत्री का कहना है कि इसकी मदद से 2500000 किसान क्रेडिट कार्ड को मंजूरी दे दी गई है इसके बाद उन्होंने बताया कि ढाई करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए काफी लाभ पहुंचने वाला है इस योजना के तहत पशुपालक और मछुआरे भी शामिल करे गए हैं, जिसमें ₹200000 करोड़ की मदद मिलेगी। उनका कहना है कि 3 महीने तक लोन मोरटोरियम सुविधा के तहत 30000000 किसानों ने लगभग 4.22 लाख करोड़ रुपए के कृषि कर्ज के लिए आवेदन करा था। इसमें किसानों को ब्याज पर सहायता भी दी गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करी कि मनरेगा के तहत 13 मई तक रोज 14.62 करोड़ रोजगार सृजत करे गए हैं औसतन मजदूरी को ₹182 से बढ़ाकर ₹202 कर दिया गया है, जिसमें न्यूनतम मजदूरी में कोई भी भेदभाव नहीं रहेगा पूरे देश में एक जैसा ही औसतन मजदूरी का हिसाब किताब बना रहे यही कोशिश करी जा रही है रिटर्न देने के तरीके को और भी सरलता पूर्वक निभाने की कोशिश जारी है। जो भी मजदूर अपने घर की ओर वापस लौट गए हैं या अपने राज्यों में चले गए हैं वह आर्थिक मदद पा सकते हैं अपना ही काम चालू करने के साथ ही 2.33 करोड़ कामगारों को पंचायतों में काम मिलेगा। इसी के साथ श्रमिकों को कल्याण सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर रखा जाएगा।

जानें, कैसे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कर सकते हैं आवेदन : यदि आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है तो इसके लिए बेहद आसानी से आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। यहां KCC Form Download पर क्लिक करके फॉम डाउनलोड करना होगा। संबंधित जानकारी देने और दस्तावेज संलग्न करने बाद आप इसे बैंक को सौंप सकते हैं। वेरिफिकेशन के बाद आपको दो से तीन दिन के अंदर कार्ड जारी कर दिया जाएगा।