Lockdown in Bihar: बिहार पुलिस ने बढ़ाई सख्ती,बेवजह निकले तो गाड़ी भी होगी सीज

डेस्क : लॉक डाउन रिटर्न्स में अब प्रसासन काफी सख्त हो गयी है। बिहार भर में बढ़ते कोरोना मामले ने बिहार सरकार की चिंताए बढ़ा दी है। जिसको बाद से 16 जुलाई से 31 जुलाई तक फिर लॉक डाउन लगा दिया गया है। गौरतलब है कि इस लॉक डाउन में कुछ जरूरी चीजों को खुली रखने की छूट दी गयी है। लेकिन वेवजह बाहर निकलने बालों पर प्रशासनिक सख्ती बरती जा रही है।

गुरुवार को पूरे बिहार भर में पुलिस ने लॉक डाउन के अनुपालन में उलंघन करने बालों की 683 गाड़ी सीज की गई है। जबकि लॉक डाउन उलंघन का एक ममल्स भी दर्ज किया गया। वहीं लॉक डाउन उलंघन में प्रदेश भर में पुलिस के द्वारा लगभग 14 लाख 77 हजार रुपये से ज्यादा की जुर्माना भी वसूल की गई।

मास्क नहीं लगानेवालों का ताबड़तोड़ हो रहा है जुर्माना कोरोना वायरस के इलाज के लिए जब तक वैक्सीन नहीं आ जाता तब तक सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर इससे बचने का कारगर उपाय माना जा रहा है। लेकिन कुछ लोग अभी भी खतरों के खिलाड़ी बनकर घूम रहे हैं। जिसको लेकर अब पुलिस भी सख्त हुई है। मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना किया जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश भर में 2965 लोगों को बिना मास्क लगाए पाये जाने पर कुल 1 लाख 48 हजार से ज्यादा की जुर्माना राशि वसूल कर हिदायत दी गयी।