महानगरों में हवाई जहाज से पहुंचेगा मुज्जफरपुर का लीची ,पटना के बाद अब दरभंगा एयरपोर्ट से एक्सपोर्ट शुरू

न्यूज डेस्क : देश-दुनिया में मुजफ्फरपुर की मीठी शाही लीची के चाहनेवाले हैं। अभी हाल ही में शाही लीची की बड़ी खेप ब्रिटेन को एक्सपोर्ट की गई। बता दे कि बड़े पैमाने पर यहां से लीची देश के विभिन्न महानगरों के अलावा विदेशों में भेजी जाती है। लीची की मिठास बनी रहे और ताजा लीची जल्दी से लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए मात्र पटना एयरपोर्ट से लीची दूसरे महानगरों में भेजी जाती थी।

लेकिन, अब दरभंगा एयरपोर्ट से भी लीची को भेजा जाएगा। इसके लिए लीची कारोबारी और दरभंगा एयरपोर्ट प्रशासन के बीच सहमति बन गई है। इस संबंध में दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक बिप्लब कुमार मंडल ने बताया कि “फिलहाल हवाई अड्डे से कार्गोसेवा नही है। इसलिए लगेज बाक्स में ही मुजफ्फरपुर की विश्वविख्यात लीची को दिल्ली, मुम्बई, बंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद आदि महानगरों में भेजा जाएगा।”

अबतक चार से पांच टन लीची भेजा जाता रहा हर साल: बताते हैं कि फिलहाल पटना एयरपोर्ट से चार से पांच टन लीची हर साल बाहर भेजा जाता है। दिल्ली, बैंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों को भी लीची जाती है। इसके अतिरिक्त विदेशों में भी लीची की डिमांड रहती है। लेकिन, अब दरभंगा एयरपोर्ट से लीची भेजने का कार्य मंजूरी मिल चुका है।

सीएम ने कहा राज्य के विकास में सहायक होगा दरभंगा एयरपोर्ट आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री शल नीतीश कुमार ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि “राज्य सरकार के अथक प्रयास और केन्द्र सरकार के सहयोग से दरभंगा हवाई अड्डा नवम्बर 2020 से चालू हो गया। देश के अनेक शहरों से मिथिलावासियों को हवाई संपर्कता सुलभ हो गयी है। कोरोना के बावजूद राज्य के इस तीसरे हवाई अड्डा से रिकाॅर्ड संख्या में लोग आये। राज्य की प्रगति में यह सहायक होगा।”