प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की लिस्ट 2019- 2020 में अपना नाम कहाँ और कैसे देखें

बिहार: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत बिहार के अब तक कई किसान ने इसका फायदा ले चुके है। इस साल यानी 2019 में 44 लाख किसानों को पहली किश्त और 30 लाख 80 हजार किसानों को दूसरी किश्त में लाभ मिल चुका है इस दौरान सरकार 1632 करोड़ रुपये की धन राशि हंसान्त्रित कर चुकी है। आपको बता दें कि बिहार में लगभग 74 लाख लोगों ने इस योजना के लिए अपना नाम पंजिकृत करना चाहा पर 11 लाख 70 हजार किसानो को किसी न किसी वजह से उनका पंजीकृत खारिज कर दिया गया। इनके आवेदनों में कोई न कोई कमी रह गयी थी जिस वजह से कुछ किसानों का पंजीकृत अर्जित नही हो पाया इसके लिए अधिकारियों ने जांच प्रणाली बनाई है और वह उस पर लगे हुए हैं कि जो किसान बच गए हैं उनको किस तरह से इस योजना का लाभ पहुँचा सकें।

किस तरीके से मिलेगी 6000 रुपये की धनराशि।

यह राशि अलग अलग चरणों मे मिलेगी एक चरण में 2000 रुपये मिलेंगे और यह रुपये किसान भाइयों के सीधा खाते में पहुंचेगा और इसमें कोई दलाली घूसखोरी जैसा काम नही होगा क्योंकि सारी चीजों पर ऑनलाइन नज़र रहेगी। पैसे आने की जानकारी मोबाइल पर मैसेज के द्वारा भी मिल जाएगी।

जरूरी कागजात जो बेहद आवश्यक है इस योजना के लिए।

  1. भारत में रहने का स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
  2. कितने हैक्टर जमीन है किसान के नाम पर उसका प्रमाण लगेगा।
  3. बैंक पासबुक की कॉपी होनी चाहिए जिससे पैसा सीधा खाते में आएगा।
  4. इस योजना का हिस्सा बनने के लिए बड़े अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने है, बल्कि आपको एक ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपने आपको रेजिस्टर करना होता है और जो भी रेजिस्टर हो जाता है उसको समय पर इसका फायदा मिलता है। उस स्कीम या इस योजना के तहत किसानों की जानकारी कृषि मंत्रालय को भली भांति रहेगी। इस योजना में रजिस्टर होने के लिए https://dbtagriculture.bihar.gov.in/पर जाएं

लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक करें –

भुगतान की स्थिति यहां से करें चेक http://pmkisan.know Beneficiary Status

Rejected List दिखने के लिए –https://dbtagriculture.bihar.gov.in/PMKisan/PMKisanAadhaarName.aspx

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

अगर आपको अपने रेजिस्ट्रेशन का स्टेटस जानना है तो आप बस ऑनलाइन किसान पोर्टल पर जाएं और अपना आधार नंबर डाले, मोबाइल और बैंक का खाता संख्या डालें आपको स्टेटस मालूम हो जाएगा। ऑनलाइन स्टेटस जाननेके लिए आपको जाना होगा http://pmkisan.know Beneficiary Status पर क्लिक करें और उसके बाद Beneficiary status पर क्लिक करके आधार नंबर, मोबाइल नंबर या एकाउंट नंबर डालकर Get Data पर क्लिक कर दें इसके एक पेज पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि