बिहार में शराबबंदी कानून वापस हो.. लालू-कांग्रेस के बाद अब BJP विधायक ने की मांग.. जानें- क्या कहा?

डेस्क: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, मगर धरातल पर इसका क्या असर दिख रहा है, यह बात से तो आप लोग भली भांति भांति परिचित हो गए, ज़हरीली शराब पीने से लोगे मर रही है, और सरकार कह रही है, “गंदा चीज का सेवन करिएगा तो मरयेगा नहीं” शराबबंदी के बावजूद इस तरह का बयान, कतई शोभा नहीं देता है, विपक्ष द्वारा लगातार इस चीज का खिलाफ किया जा रहा है, हाल ही के दिनों में लालू यादव ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए शराबबंदी कानून की पोल खोली थी,

वहीं अब सत्ताधारी के पार्टी के नेता भी इस शराब बंदी कानून का विरोध करने निकल पड़ी है, बता दे की अब जेडीयू (JDU) की सहयोगी पार्टी बीजेपी (BJP) के विधायक ने भी नीतीश कुमार से शराबबंदी क़ानून ख़त्म करने की मांग कर राजनीति गरमा दी है, बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि जैसे कृषि क़ानून को वापस लिया गया है, वैसे ही शराबबंदी कानून को भी नीतीश कुमार वापस ले।

विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से देश में कृषि कानून को वापस लिया गया है उसी तरह हमारी सरकार से मांग है कि बिहार में शराबबंदी कानून को भी वापस लिया जाए, बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban) के नाम पर इंजीनियर और डाक्टर पकड़े जा रहे हैं, यह चिंता और विचार करने का विषय है, बिहार में जो शराबबंदी को असफल बना रहे हैं, जो शराब माफिया हैं वैसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. बिहार में शराबबंदी के नाम पर रक्षक ही भक्षक बन गए हैं।