बिहार : लॉकडाउन खत्म होते ही शुरू होगा जमीन सर्वे, राजस्व विभाग ऑनलाइन तैयारी में जुटी

पटना : कोरोना से जारी लड़ाई के बीच जमीन मालिकों के लिये एक बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर आ रही है, आपको बता दें कि राज्य में जारी लॉकडाउन 3.0 खत्म होने के बाद जमीन का विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा । उक्त तैयारी के आलोक में राजस्व विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है, इस कड़ी में सोमवार से विभाग के द्वारा नव चयनित 550 कानूनगो की ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की जा चुकी है। ट्रेनिंग में विशेषज्ञों द्वारा लाइव स्पीच दी जा रही है। आपको बता दें कि उक्त ट्रेंनिग 3 बैच शुरू हो गई है कानूनगों का काम होता है कि अमीनों द्वारा किए गए जमीन की पैमाइश का सत्यापन किया जाये।

कानूनगो की भूमिका विभिन्न सरकारी परियोजनाओं को दी जाने वाली जमीन एवं विभिन्न स्तरों पर जमीन के बंटवारा में भी महत्वपूर्ण होती है, अमीन और कानूनगो मिलकर सेटेलाइट द्वारा प्राप्त नक्शेका भौतिक स्तर पर मिलान करते हैं। अमीनों के द्वारा बनाया गया नक्सा को रेंडम चेक करने का भी अधिकार कानूनगो को प्राप्त है। गौरतलब है कि बेगुसराय में भी कुछ साल पहले शुरू हुए भूमि सर्वे का कार्य अधूरा है, उक्त तैयारी पूरे होने के बाद बेगुसराय के जमीन मालिकों के जमीन का सर्वे कार्य पूरा होने के आसार बन रहे हैं।