Bageshwar Dham : बाबा बागेश्वर के दरबार में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने लगाई अर्जी, कहा पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है…

Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना में हनुमंत कथा सुना रहे हैं। कथा के दूसरे दिन नौबतपुर के तरेत पाली मठ परिसर में बागेश्वर बाबा सुंदरकांड की कथा सुना रहे हैं. कल बागेश्वर बाबा का देव दरबार सजाया जाने वाला है। इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर से बागेश्वर दरबार में खुली पर्ची डाल चुकी हैं.

बिहार के पटना में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के धर्म प्रवचन कार्यक्रम का राजद खेमे ने खुलकर विरोध किया. नेताओं ने बागेश्वर बाबा के बारे में कई तरह की बातें कहीं। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जब एयरपोर्ट पर घेरने की धमकी दी तो इस पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें जेल भेजने की मांग कर डाली . वही कुछ अन्य नेताओं ने भी बाबा पर अभद्र टिप्पणी की। इस बीच सिंगापुर में रह रही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बागेश्वर कोर्ट में अपनी खुली पर्ची दाखिल की है।

बता दे कि रोहिणी आचार्य ने बाबा से अपने लिए नहीं बल्कि नीतीश कुमार के लिए कुछ मांगा है। पूरे बिहार में बाबा के आगे झोली बिछा दी गई है. मैंने बिहार की बेहतरी के लिए बाबा से गुहार लगाई है। रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर बाबा के नाम से खुली पर्ची में कहा है-
बाबा से पर्ची के साथ
यह हमारा अनुरोध है
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
हमारा काम पूरा हुआ…

बागेश्वर धाम के प्रति रोहिणी आचार्य की आस्था उन राजनेताओं के लिए आईना है, जिन्होंने उनके बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को भूतों के नाम पर नचाते हैं. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि जो लोग बागेश्वर सरकार के प्रचार में लगे हैं, उनके घर की महिलाएं नहीं जाती हैं. हमारे ही घर की औरतें इनके झांसे में आ जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि बागेश्वर के दरबार में जाने से अच्छा है डूबकर मर जाना।