जब Lalu Yadav को मांगना पड़ा था 200 रुपये उधार, भर आई थीं आंखें, जानिए- पूरा किस्सा…

डेस्क : राजद के मुखिया लालू यादव देश के एक बड़े राजनेता हैं, बिहार के मुख्यमंत्री रहने के अलावा वो केंद्र सरकार में रेल मंत्री भी रह चुके हैं। लेकिन लालू प्रसाद यादव का बचपन काफी तंगी और आर्थिक स्तिथि से गुजरा था

दूध बेचता था लालू का परिवार : राजद सुप्रीमों लालू यादव का परिवार दूध बेचने का काम करता था. लेकिन लालू यादव के परिवार का खर्चा इस कारोबार से नही चलता था ठीक से भरण पोषण करता था.

जब भाई के साथ आ गए लालूपटना : शुरुआती पढ़ाई-लिखाई के बाद से 6 भाई-बहनों में 5वें नंबर के लालू यादव अपने सबसे बड़े भाई मुकुंद राय के साथ पटना आ गए थे। यहां मिलर हाई स्कूल में उन्होंने दाखिला लिया, इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए पटना विश्विद्यालय पहुंचे। यहीं उनकी सियासत में दिलचस्पी भी जगी और फिर उन्होंने छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ा और फिर वो अध्यक्ष बने। इसी दौरान वे जयप्रकाश नारायण (जेपी) के संपर्क में आए और जेपी के आंदोलन के दौरान वो जेल भी गए

जब लालू ने200 रुपये लिए उधार : एक बार लालू यादव ने जननायक जय प्रकाश नारायण से 200 रुपये उधार लिए थे, उस समय लालू यादव की आर्थिक स्तिथि सही नही थी यह बात उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘गोपालगंज से रायसीना’ तक मे भी जिक्र की हैं।