लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत, मगर नहीं करेंगे बिहार में चुनाव प्रचार, जानें वजह

डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जैसा कि पूरा देश जानता है कि वह चारा घोटाला के चक्कर में चाईबासा केस की जेल में सजा काट रहे हैं। आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में झारखंड हाई कोर्ट की तरफ से लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी गई है मगर फिलहाल उनकी रिहाई पर कोई बातचीत नहीं हुई है।

जब तक लालू प्रसाद यादव की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती वह जेल से बाहर नहीं आएंगे ऐसे में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट द्वारा हुई। लालू प्रसाद यादव ने अपनी जमानत याचिका में कहा था कि इस पूरे मामले में मैं आधी सजा काट चुका हूं जिसके आधार पर मुझे जमानत मिलनी चाहिए। कुछ ही दिन पहले सीबीआई की तरफ से लालू प्रसाद यादव की इस याचिका पर विरोध किया गया था जिसमें सीबीआई ने कहा था कि उन पर चार मामले हैं और चारों मामलों में अलग-अलग तरह से सजा बनती है।

लालू प्रसाद यादव ने यह जमानत याचिका जुलाई के महीने में दाखिल करी थी जिसमें उनके स्वास्थ्य बिगड़ने का भी हवाला दिया गया था। इस याचिका को स्वीकार कर लेने की मूल वजह यह है कि लालू प्रसाद यादव ने अपनी आधी सजा पूरी कर ली है और फिलहाल आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर असाध्य रोगों से वह ग्रसित हैं इसलिए उनको जमानत मिली है। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए लालू प्रसाद यादव की जमानत को बेहद जरूरी माना जा रहा है ऐसे में दुमका मामले की सुनवाई लंबित है इस वजह से उनको रिहा नहीं किया जा सकता। लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका पूरा देखरेख किया जाता है लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आते ही राजनीति समीकरण में बदलाव देखने को मिल सकता है।