पटना की सड़कों पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर बने दिखे लालू के लाल, जानिए तेज प्रताप का कैसे हुआ वीडियो वायरल

न्यूज डेस्क : सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले तथा अपना रूप बदलने में माहिर लालू के लाल तेज प्रताप यादव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि तेज प्रताप अक्सर अपने रूप को बदलते रहते हैं। कभी भस्म लगाकर, तो कभी बाघंबर पहनकर शिव बन गए तो कभी मुरली को होठों से लगा लिया । लेकिन, इसी बीच जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें तेज प्रताप थोड़ा हटके अपना किरदार निभा रहे हैं । बता दे कि इस बार वो ट्रैफिक इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं और अधिकारी से बात कर एक कॉल में प्रॉब्लम सॉल्व करने का वादा कर रहे है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा..

बता दें कि तेज प्रताप यादव मंगलवार की सुबह पटना की सड़कों पर ईको पार्क के पास कुछ बच्चे सड़क पर स्केटिंग की ट्रेंनिग करते दिखे। इसके बाद उन्होंने एक लड़के को बुलाकर ट्रैफिक रूल समझाया। उन्होंने कहा- “आप जो स्केटिंग की प्रैक्टिस सड़क पर कर रहे हैं, इससे आने-जाने वालों को दिक्कत होती है। यह बड़ा हादसा हो सकता है। मैं अक्सर देखता हूं कि आप लोग सड़क पर ही इस तरह की ट्रेनिंग करते हैं, जो गलत है। इसे पार्क में कर सकते हैं।” इसके बाद मौजूद लड़कों ने तेज प्रताप से अपनी समस्या पर बताई, लड़कों ने बताया “ट्रेनिंग के लिए पार्क नहीं खोला जाता है”। इस पर तेज प्रताप ने कहा- “आप अपना नंबर दे दीजिए, मैं अधिकारियों से कहकर आपके लिए पार्क खुलवा दूंगा। आप पार्क में जाकर ट्रेनिंग करेंगे”। अब तेज प्रताप का ट्रैफिक रूल समझाते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें अभी कोरोना की वजह से पटना के सारे बड़े पार्क बंद हैं।