जानिए किन शर्तों पर बिहार में रोजगार के लिए 10 लाख रुपए देगी सरकार

डेस्क : कोरोना वायरस के कारण सभी लोगों के काम धंधा बंद हो गए थे, अब ऐसे में सरकार इन लोगों के लिए एक राहत भरी खबर लेकर आई है। जो लोग रोजगार के लिए इच्छुक हैं सरकार उन्हें 10लाख रुपये रोजगार के लिए देगी, लेकिन सरकार की कुछ शर्तें भी हैं। सरकार की यह नई योजना मुख्यमंत्री कामगार उधमी सह रोजगार सृजन योजना शुरू हो रहा है इस योजना के तहत कुशल श्रमिक को भवन और कार्यशील पूंजी के लिए राज्य की सरकार इन्हें 10लाख रुपए देगी और हर समूह में कम से कम 10 कुशल श्रमिक भी शामिल होंगे।

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने सभी महाप्रबंधक को इस समूह की दक्षता को देखकर इन का चयन करने का निर्देश भी दिया है। इसमें वही लोग शामिल होंगे जो एक ही तरह उत्पाद या दूसरे काम से जुड़े हैं या फिर जिन्हें किसी कार्य विशेष के प्रति प्रशिक्षण भी प्राप्त हो, साथ ही उस कार्य को करने में उनका 1 साल का अनुभव रहा हो। उद्योग मंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि हर जिले में दो-दो केंद्र स्थापित हो और उसके लिए चार करोड़ का बजट भी उपलब्ध कराया है यह बजट सभी जिलों को किस्तों में भेजी जाएगी।

विभाग ने पहले मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की थी इसके तहत हर जिले में 2 या उससे अधिक क्लस्टर बनाए जाने वाले थे, अब इसी योजना को बदलकर इसका नाम मुख्यमंत्री कामगार उद्यमी सह रोजगार सृजन योजना कर दिया गया है। इस योजना की स्वीकृति, संचालन, पर्यवेक्षण और अनुश्रवण के लिए हर जिले में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। तो बिहार में रोजगार पाने वालों के लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक होने वाला है।