जानिये कब तक जारी होगा इंटरमीडिएट का रिजल्ट, टॉपर वेरिफिकेशन से पूरी तैयारी समाप्त

न्यूज डेस्क : बिहार में साल 2021 में हुए इंटरमीडिएट परीक्षाफल को लेकर छात्र व छात्राए आस लगाए बैठे हैं। आखिर कब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उनका रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। तो हम आपको बता दें। जल्द ही बिहार के सभी इंटरमीडिएड स्टूडेंट का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि, टॉपर वेरिफिकेशन से लेकर सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब किसी भी दिन बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट जारी हो सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा विगत 23 मार्च यानी मंगलवार को ही टॉपर्स का वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो गया था। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो 25 या 26 मार्च को बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन, अभी तक आधिकारिक तौर पर बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। आपको बता दें कि 2021 में इंटरमीडिएट का परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें तकरीबन 13.84 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।