बिहार के विश्वविद्यालयों मे छात्र संघ के चुनांव के दौरान हुआ हंगामा

बिहार में अनेको विश्वविद्यालयों में चालू हो गया है चूनावों का सिल सिला कहीं पर वोट पड़ चुके है, और कहीं पर वोट अभी डालने बाकी हैं, ऐसे में आर.जे.डी और जे. डी .यू के छात्रों में काफी गर्मी व तनातनी का माहौल है, इसी बीच बुधवार को मधुबनी में छात्रों ने चाकू से हमले कर अन्य छात्रों को जख्मी कर दिया। चाकूबाजी की घटना में ए .बी .वी. पी के मंत्री सदस्य सुजीत पासवान घायल हो गए।

छात्र संघ के चुनांव का प्रचार कर रहे छात्रों के मुखिया आयुष सिंह के ऊपर जे.डी.यू के छात्रों द्वारा हमला कर दिया गया। हमले के दौरान उनके सिर पर काफी गहरी चोट आई। इस मामले को कोतवाली थाने में ले जाया गया जहां काफी प्रदर्शन भी हुआ।आपको बता दे कि आर.जे.डी पद के उम्मीदवार आयुष सिंह है।

इस जानकारी की खबर लालु प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप को मिली तो वह भी पहुंच गए परंतु कोतवाली थाने के बाहर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि गाड़ी को रुकने की जगह ही नही मिली और वह वहां नही रुके। आयुष सिंह का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने प्राथमिकी गंभीर धारा नही लगाई जिसके कारण हालात काबू में नहीं आ सके। ए.ए.एस.पी स्वर्ण प्रभात के द्वारा दिये गए बयान में बताया गया कि यह दो सगठनों के बीच झडप का मामला है, और इसमें जैसी कार्यवाही होनी चाहिए करी जा रही है। आयुष गायक दीपक ठाकुर को लेकर आये हुए थे, 1:30 बजे के आस पास वे पटना वोमेन्स कॉलेज के बाहर ही थे, की जे.डी.यू के प्रदेश अध्य्क्ष नीरज कुमार नंदन , श्याम पटेल, कुमार सत्यम जैसे दर्जनों लोग मौजूद थे।वे लोग वहां पर से उन्हें हटाने के लिए आये थे। मगर वो वहां से हटे है नही तो उन्होंने उन पर लाठी डंडों की बारिश करदी। इस दौरान आयुष के सिर पर चोट आई। लोगों ने गाड़ियों पर पथराव भी चालू कर दिया एयर आयुष घायल हो गया फिर उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली गयी। किसी तरह आयुष के समर्थक उन्हे हॉस्पिटल लेकर गए और वहां उनका इलाज हुआ खबर मिलने के बाद उनके पिताजी डॉक्टर विपिन कुमार भी हॉस्पिटल पहुंचे ।

छात्र संघ के इन चुनांव के दौरान मधुबनी में चाकू और छुरियां चल गयीं बुधवार को आर के कॉलेज में वोटिंग थी। सुरक्षा के इंतेज़ाम भी वहां पर काफी कड़े थे ,पर फिर भी कुछ गुंडों ने वहां जाकर ए बी वी पी के सीनेट सदस्य सुजीत पासवान पर चाकू से हमला कर दिया और उन्हें भी अस्पताल ले जाने की नाबत आ गयी।

छात्र नेता सुजीत ने पुलिस को दिए बयान में यह कहा है कि बुधवार को वहां परीक्षा थी और परीक्षा से पहले वोटिंग करने जाना था, पर जैसे ही वो वोट डालकर निकले कुछ लोगों ने उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया, फिर घसीटते हुए बाहर ले गए। और जब उन्हें कॉलेज के गेट के बाहर पहुंचे तब उसी दौरान उन्हें चाकू भी मारा गया था