खान सर’ का असली नाम फैज़ल खान है अमित सिंह नहीं, स्कूल प्रिंसिपल ने भी किया कंफर्म

डेस्क : सोशल मीडिया पर लम्बे समय से ” खान सर ” को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद उनके नाम से जुड़ा था जिसमें कुछ लोगों का कहना था कि उनका नाम अमित सिंह है वहीँ कुछ का कहना था की उनका नाम फैज़ल खान है। इस बात को लेकर मुस्लिम समुदाय और हिन्दू समुदाय में बहस चिढ़ी हुई थी लेकिन अब इस विवाद पर विराम लग चुका है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक उनका असली नाम फैजल खान है। खान सर के पिताजी का नाम बशीर खान है और वह उत्तर प्रदेश के देवरिया भाटपाररानी गाँव के रहने वाले हैं।

बता दें की वह अपने देसी अंदाज़ में पढ़ाने को लेकर काफी फेमस हो गए थे। हाल ही में हुई एक घटना जिसके तहत पकिस्तान में बैठे फ्रांस के राजदूत को हटाने का मुद्दा उठा था उस पर उन्होंने विवादित बयान दिया था। इस विवादित बयां में मुस्लिम समर्थकों की भावनाएं हताहत हो गईं थी। इसके बाद वह सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि मेनस्ट्रीम न्यूज़ मीडिया में भी आने लगे थे। जब उनके गाँव के लोगों से पुछा गया तो लोगों ने बताया की उनको खान सर के पढ़ाने का तरीका बहुत पसंद है। उनके स्कूल की मुख्य अध्यापिका पूनम परमार का कहना है की असली नाम फैज़ल खान है और उनके दादाजी इसी स्कूल में पढ़ाते थे।

पकिस्तान में हो रहे विरोध प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल थे, उन बच्चों को लेकर खान सर ने कहा था ” बच्चों पढ़ लो..अब्बा के कहने पर मत जाओ…अब्बा को पंचर बना ही रहे हैं अगर तुम नहीं पढ़ोगे तो तुम्हें भी यही करना पड़ेगा ” जैसे ही यह सारी बातें उनके यूट्यूब चैनल से प्रकाशित हुई तो यह विवाद आग की तरह इंटरनेट जगत में फ़ैल गया, पाकिस्तान के लोगों ने भी यह जिज्ञासा की थी की आखिर उनका नाम क्या है ? लेकिन अब यह साफ़ हो गया है की उनका नाम फैज़ल खान है। वहीं विश्व के चर्चित शिक्षकों में से एक पटना के ही सुपर 30 संचालक गणितज्ञ आनन्द कुमार ने सोशल मीडिया पर खान सर का फोटो पोस्ट कर दोहा लिखा है। दोहा यह है कि –

जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान,
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान

ऐसे में साफ शब्दों में इस दोहा के माध्यम से समझा जा सकता है। ज्ञान लेने और देने में जात धर्म का कोई भी बंधन नहीं होता है।