अब Patna वाले Khan Sir राजनीति में करेंगे एंट्री, Chirag Paswan के साथ गुपचुप हुई बातें..

Khan Sir: अपने पढ़ाने के एक अनोखे अंदाज के लिए जाने जाने वाले खान सर एक बार फिर से सुर्खियों में है. इसबार वह सुर्खियों में शिक्षा या किसी छात्र आंदोलन को लेकर नहीं हैं. खान सर इसबार सुर्खियों में अपनी एक तस्वीर को लेकर हैं जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खान सर की यह तस्वीर वायरल होने के बाद यह कहा जा रहा है कि वह जल्द ही राजनीति में भी एंट्री मारने की तैयारी कर रहे हैं, खान सर चुनाव भी लड़ सकते हैं.

दरअसल पटना वाले खान सर की LJP (R) प्रमुख चिराग पासवान के साथ फोटो भी वायरल हो रहा है. इस वायरल तस्वीर में खान सर चिराग पासवान से मुलाकात करते-बातचीत करते भी दिख रहे हैं. दोनों काफी गंभीर मु्द्गा में बैठ हुए हैं फोटो देखकर ऐसा लग रहा है. इस तस्वीर सामने आने के बाद ही खान सर के राजनीति में आने के भी चर्चे शुरू हो गए हैं.एक बार पहले भी खान सर की पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने की काफी चर्चा हुई थी. तब उन्हें एक प्रचार वाहन में भी देखा गया था, जिसके बाद यह चर्चा होने लगी थीं.

अनोखे अंदाज में पढ़ाते हैं पटना के खान सर : पटना वाले खान सर अपने अनोखे ही अंदाज में पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं.वह भी ठेठ अंदाज में अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी की तैयारी कराते हैं. उनके पढ़ाने के निराले तरीके से छात्र उनसे सहजता से जुड़ भी जाते हैं.यही वजह है कि खान सर के youtube चैनल पर करीब 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर भी है. जो किसी एजुकेशनल चैनल में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड भी है. छात्रों के साथ दूसरे लोग भी मोटिवेट होने के लिए खान सर के वीडियो देखते ही रहते हैं.

ये भी पढ़ें   Tejashwi Yadav बने पापा! घर आई नन्हीं परी, देखिए - खूबसूरत तस्वीरें..

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????