बिहार में मुखिया, पंसस और जिप सदस्यों के लिए खुशखबरी, सरकार ने 1254.50 करोड़ ₹ की राशि किया ट्रांसफर

न्यूज डेस्क : आगामी 2021 बिहार पंचायत चुनाव नजदीक है. और चुनाव से ठीक पहले बिहार सरकार ने मुखिया व सरपंच के लिए खुशखबरी दे दी है. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा से प्राप्त 1254.50 करोड़ ₹ की राशि जारी कर दी है. विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि आयोग की अनुशंसा से वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी किस्त की राशि जारी कर दी गयी है.

उन्होंने बताया कि इस राशि में से 878 करोड़ ग्राम पंचायतों के खाते में जबकि 250 करोड़ पंचायत समितियों को और 125 करोड़ की राशि जिला परिषदों को आवंटित की गयी है. इस राशि का उपयोग निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार किया जाना है. उन्होंने बताया कि यह राशि अनटाइड फंड में दी गयी है जिसका उपयोग त्रि स्तरीय पंचायतें अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कर सकेंगी.