तेजस्वी की खुली चुनौती पर JDU ने किया पलटवार, कहा जल्द ही पूरी होगी मंशा

डेस्क : गत शनिवार को कृषि बिल के विरोध में किसानों को समर्थन देने के इरादे से महागठबंधन ने पटना के गांधी मैदान में महाधरना देना था, पर सत्ता पक्ष की ओर से बिना अनुमति covid – 19 के समय भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में सभी नेताओं पर FIR कर दिया गया। इससे बिफरे तेजस्वी ने खुला चैलेंज देते हुए कहा था कि दम है तो उन्हें गिरफ्तार करवा के दिखाए… इस पर JDU की ओर से प्रदेश JDU के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि चार्जशीटेड तेजस्वी प्रसाद यादव कह रहे हैं कि हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

साथ ही, संजय सिंह ने ये भी दावा किया कि तेजस्वी यादव की यह मंशा भी पूरी होगी। उनपर कई मामले दर्ज हैं। जरा उन केसों के बारे में भी तो कहिए कि कोर्ट को हिम्मत है तो गिरफ्तारी करवाए। प्रशासन ने लगातार यह कहा कि कोरोना काल में धरना प्रदर्शन करना और लोगों को इकट्ठा करना वर्जित है। उसके बाद भी आप लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और अब केस दर्ज हो गया तो ललकार रहे हैं। विपक्ष के नेता होने के बावजूद बेशर्मी की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने पहले तो गैरकानूनी तरीके से धरना प्रदर्शन करना चाहा, जब प्रशासन ने उन्हें इजाजत नहीं दी तो गैरकानूनी तरीके से गांधी मैदान में लोगों को इकट्ठा करके कानून की धज्जियां उड़ाई। उसके बाद बड़बोलापन में बयान दे रहे हैं।