राजद की और से जेडीयू को मिला सुनहरा ऑफर, तेजस्वी को बनाएं CM और हम बनाएंगे आपको PM

डेस्क : लालच इंसान से काफी कुछ करवा जाता है ऐसे में अगर बात करें राजनीति की तो कुर्सी के लालच में हमेशा से ही नेता इसके जाल में फंसे रहते हैं। कभी टकराव भरे मन से एक दूसरे के बारे में खरी कोटी सुनाते हैं, तो कभी शुद्ध मन से विचार-विमर्श के लिए तैयार हो जाते हैं। इसी तरह का नजारा अब हमको बिहार की राजनीति में देखने को मिल रहा है। हाल ही में बिहार की राजनीति गरमाई है। शुरू से ही राजद पार्टी जेडीयू पार्टी पर टिप्पड़ियां कर रही है। अब राजद ने यह आमंत्रण दिया है कि नितीश कुमार के बाद वह मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव को चुने।

यह सुझाव राजद नेता उदय नारायण चौधरी द्वारा दिया गया है। इसके उपरांत उनका कहना है कि अगर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में चुनतें हैं तो राजद पार्टी पूरा समर्थन उनका पूरा समर्थन करेगी। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के रूप में तेजस्वी को चुनें और साथ ही राजद की ओर से उनको केंद्रीय मंत्री बनने के लिए पूरा समर्थन दिया जाएगा। अगर नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में खड़े होते हैं तो राजद पार्टी का हर एक जेडीयू का साथ देता नजर आएगा। लेकिन, इसके लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव को ही चुनना होगा। फिलहाल इस पर जेडीयू पार्टी से कोई बयान सामने नहीं आया है।

अगर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में चुना जाता है तो वह बिहार के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनेंगे और इसीके साथ बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आ सकता है। हालांकि, किसी राज्य की कुर्सी को सँभालने की कला एक प्रौढ़ नेता में होती है। लेकिन एक युवा नेता को मौक़ा मिले तो इसमें कोई हर्ज़ नहीं होगा।