पटना मे 2.5 करोड़ की लागत से इन 10 जगहों पर बनेंगे IPT स्टैंड, जल्द बदली-बदली दिखेगी राजधानी

न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जल्द ही यातायात को और बेहतर बनाने के लिए और नागरिक को और सुविधा बढ़ाने के लिए अब राजधानी पटना के विभिन्न स्थानों पर आईपीटी (IPT) स्टैंड बनाने का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। बता दें कि करीब ढाई करोड़ की लागत से 10 स्थलों पर इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट (आइपीटी) स्टैंड अगस्त माह तक तैयार कर लिये जायेंगे।‌

बता दें कि नौ स्थानों पर इसका निर्माण शुरू भी हो चुका है। दरअसल, ‌पटना शहर में लगातार छोटे वाहनों की संख्या मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इन छोटे वाहनों के चलते हमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी। इससे शहर वासियों को यातायात करने में काफी दिक्कतें होती थी। एवं दुर्घटना की स्थिति भी बनी रहती है। इसी से बचने के लिए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आइपीटी स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है

शहर के इन जगहों पर लगेंगे IPD स्टैंड : जीपीओ गोलंबर (आर-ब्लाॅक ब्रिज के नीचे), चिरैयाटांड़ ब्रिज (पिलर संख्या 43 के पास), बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल-1, बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल-2, -तारामंडल, गार्डिनर अस्पताल (वीरचंद रोड पर), बांस घाट, डीएम आवास (पीर अली पार्क के पास), गांधी मैदान गेट संख्या पांच, जमाल रोड (पिलर संख्या 22 के पास)

शहरवासियों को मिलेगी सुविधा : स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आईपीटीए स्टैंड निर्माण कार्य पूरा होते ही ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यहां-वाहां वाहन रोककर सवारी बैठाने पर रोक लगेगी।‌ इससे सड़कों पर चलने वाले आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। इससे ऑटो, इ-रिक्शा, सिटी बस आदि का इंतजार करते वक्त यात्रियों को शेड और बैठने की सुविधा भी मिलेगी। बता दें कि आइपीटी स्टैंड के, सार्वजनिक बस के आने जाने से संबंधित जानकारी देने के लिए विशेष डिसप्ले बोर्ड, विज्ञापन के लिए एलइडी स्क्रीन आदि होंगे। साथ ही भविष्य में वाइफाइ और सीसीटीवी कैमरों को लगाने का भी प्रावधान है।