पटना के इन 10 जगहों बनेंगे स्मार्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड, अब स्टैंड पे ही रुकेगी बसे ..जानिए

डेस्क: केंद्र सरकार ने विगत कई वर्ष पहले बिहार के विभिन्न शहरों को स्मार्ट सिटी (Smart City) बनाने का परियोजना सौंपा था। मगर विगत, 5 वर्षों में कुछ शहर का निर्माण कार्य हुआ और कुछ का अधूरा बचा है, इसी को लेकर बिहार की राजधानी पटना को भी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहर में एक और नई शुरुआत होने जा रही है।

बता दे की पटना को स्मार्ट (Smart) बनाने के लिए अब यहां 10 हाईटेक इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट (IPT) स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है, इन स्टैंडों पर यात्रियों को शेड और बैठने की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही यहां कुरादान, डिस्प्ले बोर्ड व अन्य इंतजाम भी किए जाएंगे, वही यह पूरा कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत किया जाएगा

अधिकारी ने बताया: जानकारी देते हुए इस परियोजना की जनसम्पर्क अधिकारी हर्षिता ने बताया कि जल्द ही ये स्मार्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड पटना में दिखने लगेंगे, बस स्टैंड (Bus Statnd) के शुरू होने से पटना के लोगों काफी लाभ मिलेगा, अब यात्रियों को स्टैंड पर ही सवारी गाडियां मिलेंगी, आगे उन्होंने कहा की बीते कुछ सालों में रिक्शा, ई-रिक्शा और ऑटो की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है, अक्सर इन वाहन के चालकों द्वारा सड़क पर जहां-तहां वाहन रोककर यात्रियों को बिठाया जाता है और उतारा जाता है।

सड़क दुर्घटना पर लगेगी लगाम: इस तरह सड़क पर यातायात व्यवस्था बाधित होती है, साथ ही दुर्घटना की स्थिति भी बनी रहती है, इन वाहनों के लिए सड़क पर एक तय स्थान सुनिश्चित करना जरूरी हो जाता है, इसी उद्देश्य से पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पूर्व निर्धारित एरिया बेस्ड डेवलपमेंट में कुल 10 स्थलों पर आईपीटी स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है।

पटना कि इन जगहों पर मिलेगी यह खास सुविधा: बता दे की राजधानी पटना चुनिंदा जगहों पर यह योजना का निर्माण कार्य कराया जाएगा, जैसे:- पटना के जीपीओ गोलंबर, चिड़ैयाटाड़ ब्रिज, बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल-1, बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल-2, तारामंडल, गार्डिनर अस्पताल, बांस घाट, डीएम आवास गांधी मैदान, गेट संख्या-5 जमाल रोड इलाके में स्मार्ट वाहन स्टैंड की सुविधा शुरू की जाएगी,अब इन इलाकों में निर्धारित स्टैंड पर ही यात्रियों को बिठाया और उतरा जाएगा,