बिहार में रिक्त सीनियर लैब टेक्नीशियन समेत कई पदों के लिए इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

डेस्क : कोरोना के कारण लॉक डाउन को 17 मई तक बढ़ाने के साथ ही साथ बिहार में सीनियर लैब टेक्नीशियन सहित कई अन्य पदों की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है, जिससे आवेदन करने वालों के लिए एक और सुनहरा मौका सामने आया है। जहां आप अपनी काबिलियत दिखा के ऐसी स्थिति में लोगों की मदद कर सकते हैं। बता दें कि बिहार में 70 पदों पर इन खाली सीनियर लैब टेक्नीशियन समेत कई पदों की आखिरी तारीख 30 अप्रैल खत्म हो चुकी है। प्रदेश में छाई विपत्तिजनक स्थिति को देखते हुए इस तारीख को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था जिसकी अंतिम तिथि अब 15 मई तक कर दी गई है। लगातार दूसरी बार इसकी तारीख को बढ़ाया गया है इससे पहले भी स्वास्थ्य समिति द्वारा इसकी तारीख को 9 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक किया गया था। प्रदेश में लॉक डाउन बढ़ने के साथ-साथ लोग इससे वंचित ना रह जाए इसलिए इसकी तारीख बढ़ा दी गई है।दोबारा तारीख बढ़ने के बाद अब 15 मई 2020 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कुल मिलाकर पदों की संख्या 70 है, जिसमें 20 पद सीनियर लैब टेक्नीशियन के लिए खाली है तो वहीं 21 रिक्त स्थान क्लीनिकल साइकोलॉजीस्ट के हैं। वहीं 29 पद पर मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता के लिए आवेदन किया जा सकता है। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर सीनियर लैब टेक्नीशियन को एमएससी या बीएससी करना अनिवार्य है। क्लिनिकल साइकोलॉजी के लिए पीजी तो वही मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता के लिए पीजी सामाजिक के तौर पर है चयन किया जाएगा।

कितना होगा आवेदन शुल्क : ओबीसी और बीसी पुरुष तथा अनारक्षित के लिए आवेदन शुल्क ₹500 तय किए गए हैं, तो वहीं ओबीसी और बीसी महिला के लिए इसका आधा यानी कि 250 रुपए तय की गई है। वही एससी एसटी दिव्यांगों के लिए भी ₹250 की राशि रखी गई।