नये साल में बिहार वासियों को मिल सकता है मेट्रो का तोहफा, युद्धस्तर पर काम जारी

न्यूज डेस्क , पटना : नये साल 2021 में अब बिहारवासियों के लिए अब बिहार में भी मेट्रो पर चढ़ने का सपना साकार हो जाएगा । जिसके बाद बिहार की राजधानी पटना में भी मेट्रो शुरू करने की दिशा में युद्घस्तर पर कार्य जारी हैं। बताते चलें कि मेट्रो से जुड़ी कार्ययोजना पटना मेट्रो के न्यू आइएसबीटी क्षेत्र में गेज ट्रैक बिछाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। उक्त टेंडर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जारी किया गया। जिसमें गेज ट्रैक बिछाने और टेस्टिंग करने के साथ-साथ ट्रैक को पूरी तरह चालू करने के काम के लिए टेंडर जारी हुआ है।

पटना में अब जल्द ही शुरू होगा मेट्रो परिचालन उक्त कार्य योजना में 17.97 करोड़ की राशि खर्च होगी । तय समय सीमा के भीतर सम्बंधित कम्पनी को इस काम को दो वर्षों में पूरा करना होगा । इसको लेकर 29 जनवरी को प्री बिड मीटिंग होगी । 18 फरबरी तक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए निविदा भरने की अंतिम तिथि रखी गयी है। पटना मेट्रो के विभिन्न प्रोजेक्टों के लिए टेंडर जारी कर दिया गया और कई प्रोजेक्टों के टेंडरों का निष्पादन कर विभिन्न कंपनियों को काम का आवंटन किया जा चुका है।

मेट्रो के छः स्टेशनों के लिए शुरू हो चुका है काम DMRCL ने राजेंद्रनगर में अंडरग्राउंड रैप के निर्माण के अलावा राजेंद्र नगर, मोइनुल हक स्टेडियम, पटना विवि, पीएमसीएच, गांधी मैदान और आकाशवाणी के पास अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है । इस कार्य को 42 माह में पूरा किया जाना है।