Manish Kashyap : इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, फिर MLA के चुनाव लड़े, अब बन गए देश के बड़े डिजिटल पत्रकार

Manish Kashyap : एक समय ऐसा था कि यदि आप प्रबोध है तभी पत्रकारिता कर सकते हैं। फिर डिग्री का माहौल बना इसके बाद धीरे-धीरे यूट्यूब ने पैर पसारना शुरू कर दिया और यूट्यूब पर कई इच्छुक लोगों ने माइक आईडी बनाकर खुद की न्यूज़ चैनल खोल ली। यूट्यूब पर कोई भी व्यक्ती चेनल बना सकता है। इसमें से एक बड़ा नाम “सच तक” है।

सचतक (sach tak) के पत्रकार और मालिक मनीष कश्यप (Manish Kashyap) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। मनीष कश्यप (Manish Kashyap) इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर अब पत्रकारिता में हैं। इन्हें लोग सन ऑफ बिहार भी कहते हैं। आइए मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के इजीनियरिंग, राजनीतिक जीवन, और अब एक यूट्यूबर के रूप में इनकी कमाई और कई बातों को जानते हैं।

9 मार्च 1988 में जन्मे मनीष कश्यप (Manish Kashyap) का असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है। यह मूल रूप से पश्चिम चंपारण के डुमरी महानावा गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता उदित कुमार तिवारी भारतीय सेना में कार्यरत हैं। मनीष (Manish Kashyap) अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गांव से ही की। इसके बाद सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इन सभी के बाद उन्होंने फिर से घर वापस आकर लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचाने का ठान लिया। यानी पत्रकारिता करने लगे।

विधायक के लिए लड़े चुनाव : मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को आप ठीक से जानेंगे तो पता चलेगा कि इनका बैकग्राउंड आर एस एस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहा है। इन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई। जिसमें ने हार का सामना करना पड़ा। मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को किसी पार्टी ने जब टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय ही लड़ गए। विधायक बनने का शौक रखने वाले मनीष कश्यप अभी पत्रकारिता कर रहे हैं। देखना यह होगा कि ये शौक फिर समुद्र के पानी की तरह कब हिलोर मारता है।

मनीष कश्यप की कमाई : मनीष कश्यप के यूट्यूब चैनल पर मिलियंस व्यूज आते हैं। ऐसे में लोग इनके कमाई को लेकर भी जिज्ञासु हैं कि यह यूट्यूब चैनल से कितने कमाई करते हैं। हालांकि यूट्यूब के अलावा फेसबुक और भी कई सोशल वेबसाइट्स है जिसके माध्यम से उनका सोर्स ऑफ इनकम है। सोशल साइट Blade वेबसाइट के अनुसार मनीष कश्यप हर महीने 25 लाख से लेकर 4 करोड़ तक के बीच कमा लेते हैं। हालाकि एक वीडियो में उन्होंने खुद अपनी आमदनी 10 लाख रुपए बताया था।