बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा के चौथे दिन सौ निष्कासित, 12 मुन्ना भाई धराये,आज बायोलॉजी की परीक्षा

डेस्क : बिहार में चल रही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के चौथे दिन दोनों पाली मिलाकर कदाचार के आरोप में 100 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। सबसे ज्यादा नवादा जिले से 22 और पटना जिले से 11 परीक्षार्थी निकाले गए। बिहार बोर्ड की मानें तो प्रदेश भर में 21 जिलों से सौ परीक्षार्थियों को विभिन्न परीक्षा केंद्रों से निष्कासित किया गया।

बताते चलें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में मुन्ना भाई टाइप के परीक्षार्थियों के धराने का भी सिलसिला अनवरत जारी है। गुरुवार को प्रदेश भर के चार जिलों से 12 फर्जी छात्र को पकड़ा गया। इसके अलावा प्रदेश भर में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। ज्ञात हो कि परीक्षा के चौथे दिन दो पाली में परीक्षा ली गयी। प्रथम पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी।

आज जीवविज्ञान की परीक्षा इंटर परीक्षा के तहत शुक्रवार को प्रथम पाली में जीवविज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के हिन्दी विषय की परीक्षा ली जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.45 और दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक ली जाएगी।

यहां देखें जिलावार निष्कासित छात्रों की सूची पटना – 11, नालंदा – 05, भोजपुर – 06, रोहतास – 05, गया – 07, जहानाबाद – 02, नवादा – 22, औरंगाबाद – 04, अरवल – 01, सीतामढ़ी – 01, पूर्वी चंपारण – 01, शिवहर – 02, सारण – 05, सिवान – 02, मधुबनी – 01, समस्तीपुर – 06, मधेपुरा – 03, भागलपुर – 06, मुंगेर – 04, जमुई – 04, खगड़िया – 02

पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी भागलपुर – 06, सुपौल – 04, मधेपुरा – एक, जहानाबाद – एक